भिण्ड, 02 जनवरी। मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के योजना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक एवं उप सेनानी 17वी वाहिनी बिसवल एवं खेल और युवा कल्याण अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन गत दिवस कार्यालय खेल विभाग में संपन्न हुआ।
आयोजन की जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र भारती ने बताया कि जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव में 18 से 29 वर्ष के युवक-युवती कलाकारों ने वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से भाग लिया। इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कुल दो विधाओं लोक नृत्य व लोकगीत हिन्दुस्तानी शैली में आयोजन किया जा सकेगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोकगीत विधा में प्रथम स्थान पर कृष्णा बरुआ व लोक नृत्य में आदित्य दुबे प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अनिल शास्त्री व ज्ञानसिंह शाक्य द्वारा संभाग स्तर की प्रतियोगिता के लिए विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग से बाबूलाल बारेला, जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज, आमना बानो, शिव शंकर रावत, अनिल श्रीवास उपस्थित रहे।