भिण्ड, 02 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर परिषद को पत्र जारी कर शासन के निर्देशानुसार 14 से 28 जनवरी के मध्य आनंद उत्सव 2022 के मनाए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए हंै। उन्होंने आनंद उत्सव कार्यक्रमों की जानकारी एवं विवरण संस्था की बेवसाईट पर चार जनवरी तक भेजने हेतु संबंधित को निर्देशित करने के लिए कहा है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी के मध्य आनंद उत्सव मनाया जाना है। आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए समूह स्थल पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करना है, आनंद उत्सव की मूलभावना प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता होगी। जिले के संपूर्ण आनंद उत्सव कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संयुक्त कलेक्टर महेश कुमार बड़ोले को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही सहयोगी अधिकारी के रूप में राज्य आनंद संस्थान जिला भिण्ड के जिला संपर्क व्यक्ति एवं जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संजय पंकज को बनाया गया है। उक्त निर्देशों के पर्यवेक्षण में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए अपने अपने अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को समन्वय के रूप में नियुक्त किया गया है।