भिण्ड, 31 दिसम्बर। चंबल पुल पर आए दिन जाम लगा रहता था, इस जाम की स्थिति से निपटने के लिए फूफ थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी ने टीम गठित की है जिसमें उन्होंने टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी बड़ा वाहन हाईवे के किनारे खड़ा पाया जाता है उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।
थाना प्रभारी ने बताया कि हाईवे किनारे बड़े वाहन खड़े हो जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है, अब ऐसे ही वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है और हमने कुछ वाहनों पर कार्रवाई भी की है जिससे अब वाहन हाईवे के किनारे खड़े नहीं हो रहे हैं इसलिए जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो रही है। वहीं जाम लगने से क्षेत्र के लोग बहुत परेशान थे, जाम में फंसने की वजह से कहीं किसी की ट्रेन मिस होती थी और कहीं कोई मरीज की एंबुलेंस जाम में फंसने से सही समय पर हॉस्पिटल ना पहुंचने से अपनी जान गंवानी पड़ती थी। थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी के हाईवे के किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई से आम जनों को राहत मिलेगी और जाम से भी निजात मिलेगी।