भिण्ड, 23 दिसम्बर। ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा द्वारा केन्द्रीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली को संघ ने अपनी मांग रखते हुए क्रियान्वयन हेतु सुझाव प्रस्तुत किए हैं।
जिसमें संघ द्वारा सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करने वाले कर्मचारियों को सीईओ जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के प्रशासकीय नियंत्रण से मुक्त करने की मांग के अलावा सामाजिक अंकेक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं ग्राम सामाजिक एनिमेटर कर्मचारियों को निश्चित मानदेय नियमित करने हेतु तथा यात्रा भत्ता भुगतान के प्रावधान करने का सुझाव दिया गया है। ग्राम समपरीक्षा समिति के सदस्यों को सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन अवधि का मानदेय मनरेगा की मजदूरी के हिसाब से दिया लाए। सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करने वाले ग्राम सामाजिक एनिमेटर सहित सभी कर्मचारियों को मेडिकल बीमा तथा टर्म इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान किए जाने का सुझाव देते हुए इन्हें लागू कराए जाने की मांग की गई है।