धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण गौशाला का स्थापना दिवस

– आलमपुर में जन सहयोग से संचालित गौशाला में दस वर्ष से गौ सेवक कर रहे सेवा

भिण्ड, 17 अगस्त। आलमपुर में विजय मंच के पास जन सहयोग से संचालित श्रीकृष्ण गौशाला में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं गौशाला का 10वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है। जिसमें नगर के युवाओं सहित अनेक वरिष्ठजन शामिल हुए हैं। तो वहीं नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार भक्तिभाव से मनाया गया है।
श्रीकृष्ण गौशाला के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर गौ सेवकों ने गौशाला के अंदर विशेष साफ सफाई कर आकर्षक रूप से सजाकर भगवान श्रीकृष्ण की सुन्दर झांकी लगाई गई। इसके पश्चात रात्रि में पं. ब्रजेश पाण्डेय ने पूर्ण विधि विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा, आरती एवं गौ पूजन कराया। कार्यक्रम के अंत में संचालक ने सभी को प्रसाद वितरण किया।
ज्ञात हो कि आलमपुर के एक दर्जन से अधिक युवाओं द्वारा विजय मंच के पास जन सहयोग से श्रीकृष्ण गौशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें गौ सेवकों द्वारा घायल एवं बीमार गाये एवं गौवंश का बेहतर उपचार किया जाता है और बीमार, घायल गाये एवं गौवंश को गौशाला में जब तक रखा जाता है। तब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ्य न हो जाए और इन बेसहारा गाये एवं गौवंश को समय-समय पर चारा पानी भी दिया जाता है। गौशाला में कार्य करने वाले गौ सेवक पिछले दस वर्षों में इलाज कर तमाम गाये एवं गौवंश की जान बचा चुके हैं। नगर के युवाओं द्वारा निस्वार्थ भाव से जन सहयोग से गौसेवा की जा रही है। जिसकी हर कोई खुले मन से प्रशंसा करता है।