बच्चों को पहले ही बता दें कि आधार अपडेशन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी : कलेक्टर

– ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ के तहत स्कूलों में ही बनाए जाएंगे आधार कार्ड
– जिले के 32 स्कूलों में लगेंगे 10-10 दिवसीय आधार शिविर

ग्वालियर, 18 अगस्त। स्कूली बच्चों को पहले से ही बता दें कि आधार अपडेशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी, जिससे स्कूलों में लगने जा रहे आधार शिविरों में सभी बच्चों के आधार संबंधी काम हो सकें। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने आधार शिविरों की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस स्कूल में शिविर लगने जा रहा है उस स्कूल सहित अन्य जनप्रतिनिधि स्कूलों में भी शिविर की तिथियों के बारे में जानकारी दी जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य शिक्षा केन्द्र की पहल पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के समन्वय से ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ अभियान के तहत जिले के सभी विकास खण्डों के अंतर्गत कुल 32 स्कूलों में 10-10 दिवसीय आधार शिविर लगने जा रहे हैं। शिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इन शिविरों में 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली बच्चों का अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट-2 खासतौर पर किया जाएगा। साथ ही आधार पर सुधार संबंधी अन्य कार्य भी कराए जाएंगे।
यह पहल मुख्य रूप से बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) पर केन्द्रित है। इसमें उनके आधार में उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और एक तस्वीर अपडेट करना शामिल है। पहला अपडेट तब आवश्यक है जब बच्चा 5 वर्ष का हो जाए। पहला एमबीयू 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर नि:शुल्क रखा गया है। विद्यार्थी के उम्र 7 वर्ष की आयु से अधिक होने के बाद शुल्क लागू होगा। दूसरा एमबीयू तब आवश्यक है जब विद्यार्थी 15 वर्ष का हो जाएगा। तीसरा एमबीयू 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर नि:शुल्क है, लेकिन 17 वर्ष की आयु के बाद शुल्क लागू होगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम एवं सीबी प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिले के एसडीएम मौजूद थे।
जिले के स्कूलों में लगने जा रहे शिविरों का तिथिवार ब्यौरा
जिला परियोजना समन्वयक रविन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ के तहत ग्वालियर शहर के अंतर्गत शा. गजराराजा कन्या उमावि में 18 से 28 अगस्त तक आधार शिविर लगेगा। इसी तरह शा. कन्या उमावि मामा का बाजार में 29 अगस्त से 10 सितंबर तक, शा. बालक उमावि टकसाल में 11 से 22 सितंबर तक, शा. कन्या उमावि शिंदे की छावनी में 23 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, शा. उमावि डीआरपी लाइन में 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक, शा. बालक उमावि हरिदर्शन में 18 से 29 अगस्त तक, शा. बालक उमावि शिक्षा नगर में 30 अगस्त से 9 अक्टूबर तक, शा. कन्या उमावि एमएलबी मुरार में 11 से 20 सितंबर तक व शा. बालक उमावि नं.2 में 21 सितंबर से 30 सितंबर तक आधार शिविर लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार विकास खण्ड डबरा के अंतर्गत शा. उमावि बिलौआ में व शा. उमावि पिछोर में 18 से 27 अगस्त तक, शा. उमावि बालक एक्सीलेंस डबरा एवं शा. कन्या उमावि डबरा में 28 अगस्त से 6 सितंबर तक, शा. उमावि मेहगांव व शा.उमावि शुक्लहारी में 8 से 17 सितंबर तक एवं शा. उमावि करियावटी में 18 सितंबर से 27 सितंबर तक ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ कार्यक्रम के तहत आधार शिविर लगाए जाएंगे।
विकास खण्ड भितरवार के अंतर्गत शा. कन्या उमावि आंतरी एवं शा. उमावि उत्कृष्ट भितरवार में 18 से 28 अगस्त तक, शा. उमावि चीनौर व शा. उमावि सांखनी में 29 अगस्त से 9 सितंबर तक एवं शा. उमावि करहिया में 10 से 20 सितंबर तक आधार शिविर लगेंगे। विकास खण्ड मुरार ग्रामीण में शा. उमावि बेहट में 18 से 26 अगस्त तक, शा. उमावि हस्तिनापुर में 27 अगस्त से 5 सितंबर तक, शा. उमावि उटीला में 6 से 15 सितंबर तक, शा. उमावि सिरसौद में 16 से 24 सितंबर तक एवं सांदीपनि स्कूल बेरजा में 25 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आधार शिविर लगाए जाएंगे। विकास खण्ड घाटीगांव के अंतर्गत शा. उमावि पनिहार में 18 से 28 अगस्त तक, शा. उमावि उत्कृष्ट घाटीगांव में 29 अगस्त से 9 सितंबर, शा. उमावि मोहना में 10 से 20 सितंबर तक, शा. हाईस्कूल पारी में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर एवं शा. उमावि पाटई में 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आधार शिविर लगाए जाएंगे।