भिण्ड, 17 अगस्त। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में बदमाशों की धर पकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मालनपुर पुलिस ने ट्रैक्टर चोर को पकडा और उसके कब्जे से एक महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को फरियादी माखन सिंह पुत्र हरीसिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी सब्जी मण्डी मालनपुर ने पुलिस को बताया कि मेरा ईंट का टाल जैन मन्दिर के पीछे मालनपुर में है। 14 अगस्त को हमारे ईंट के टाल के पास बनी सर्विस रोड के किनारे मेरा लाल रंग का महिन्द्रा 265 ट्रैक्टर क्र. एम.पी.06 जेड.ए.7694 मय ट्रॉली के आरोपी श्यामू पुत्र सियाराम गुर्जर निवासी कैथोदा का चोरी कर ले गया है। विवेचना के दौरान 15 अगस्त को आरोपी श्यामू गुर्जर से अपराध सदर में चोरी गया महिन्द्रा ट्रेक्टर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सोनी, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव, सउनि अब्दुल शमीम, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, मंजीत सिंह, आरक्षक संजीव, दीपक, संजय राठौर, सोहनलाल, कुलदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।