किशोरी को परेशान करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी फरार

भिण्ड, 18 अगस्त। जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा 16 वर्षीय किशोरी को परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के दोस्ती से इनकार करने पर युवक ने उसके निजी फोटो उसके भाई को भेज दिए। ऊमरी थाना पुलिस ने छेडछाड की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक 20 साल के आरोपी युवक ने एक साल पहले किसी तरह किशोरी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था। शुरुआत में दोनों के बीच बातचीत हुई, जिस दौरान युवक ने किशोरी के कुछ निजी फोटो भी ले लिए। युवक की हरकतों से परेशान होकर दो माह पहले किशोरी ने उससे बात करना बंद कर दिया था। बातचीत बंद होने के बाद भी युवक लगातार फोन और मैसेज कर किशोरी को परेशान करता रहा। तंग आकर किशोरी ने अपने परिवार को इस बारे में बताया। इसके बाद परिवार ने युवक के घरवालों से शिकायत की और उसे डांटा। इससे नाराज होकर युवक ने शनिवार को किशोरी के निजी फोटो उसके भाई को भेज दिए। ऊमरी टीआई शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि किशोरी ने रविवार को थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने युवक द्वारा भेजे गए मैसेज भी पुलिस को दिखाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है।