भिण्ड, 19 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि जोनल अधिकारी के साथ एक-एक चिकित्सक को तैनात करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीमारियों से पीडि़त होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उसे तत्काल प्रारंभिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाना आवश्यक है। निर्वाचन के लिए नियुक्त जोनल अधिकारी के साथ एक-एक चिकित्सक आवश्यक दवाओं के किट सहित साथ रहें। इस हेतु सेक्टरवार चिकित्सक की तैनाती कर आदेश की प्रति निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। सेक्टरवार ऑफीसर की सॉफ्ट कॉपी आपको पूर्व में ई-मेल द्वारा प्रेषित की जा चुकी है।