भाजपा ने जनरल रावत को हंसते हुए दी श्रृद्धांजलि

फोटो खिंचाते वक्त वे यह भूल गए कि वह लोग श्रृद्धांजलि सभा में हैं

भिण्ड, 18 दिसम्बर। भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को फोटो खिंचाने का कुछ ज्यादा ही शौक लगता है। वे किसी आमसभा में हों या श्रृद्धांजलि सभा में फोटो खिंचाते वक्त दांत दिखाना हर वक्त शोभा नहीं देता। ऐसा ही कुछ मेहगांव में शहीद जनरल विपिन रावत को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंसते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की। जनरल रावत को खोने पर जहां पूरा देश आंसू बहा रहा है वहीं भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रृद्धाजंलि सभा में दुख प्रकट करने की जगह हंसते हुए नजर आए।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने मेहगांव में शिव शक्ति गार्डन पर और रावतपुरा धाम में जनरल रावत को हंसते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की। यहां कहना कतई गलत नहीं होगा कि आखिरकार भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में इनको क्या सिखाया गया था। आमसभा में हों या श्रृद्धांजलि सभा में फोटो खिंचाते वक्त दांत दिखाना हर वक्त शोभा नहीं देता। देश पर अपना सर्वस्व समर्पण करने वाले शहीदों को श्रृद्धांजलि देते समय भाजपा कार्यकर्ताओं को हंसी ठिठोली करना शोभा नहीं देता है। इनके द्वारा किया गया कोई भी अशोभनीय कृत्य न केवल आपको बल्कि आपकी पूरी पार्टी को लज्जित करता है।