भिण्ड, 18 दिसम्बर। जिले के प्रसिद्ध धर्म स्थल रावतपुरा धाम में हरिबाबू शर्मा निराला के संयोजन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्वालियर के हास्य व्यंग्यकार महेन्द्र भट्ट, ग्वालियर से ओज के रचनाकार रामलखन शर्मा अंकित, लहार के ओज कवि हरिहर सिंह मानसभृंग, रौन के गीतकार शिवेन्द सिंह शिवेन्द्र, आलमपुर के हरनारायण हिण्डोलिया और रमपुरा लहार के गीतकार कीरत सिंह यादव ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन शायर रजा ग्वालियरी ग्वालियर ने किया।