संयुक्त किसान मोर्चा ने छह सूत्रीय मांगों लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 26 नवम्बर। अभूतपूर्व ऐतिहासिक किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर एवं संविधान सभा के स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय किसान महासभा भिण्ड के घटक संगठन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से शुक्रवार को कलेक्टर भिण्ड को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि एमएसपी गारंटी कानून पास किया जाए, बिजली संशोधन विधेयक 2020 वापस लिया जाए, केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टोनी को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किया जाए और लखीमपुर खीरी केस में बंदी बनाया जाए। किसान आंदोलन के 683 शहीदों के परिजनों का पुनर्वास किया जाए उन्हें मुआवजा दिया जाए और शहीदों का स्मारक बनाया जाए। संविधान लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, किसान सभा के सदस्य जितेन शर्मा, भोगीराम, रामरतन कैलाश, राजेन्द्र, रामशंकर, मुकेश, सर्वेश, रामसिंह, डबल, सीताराम, गजराज, अभीशंकर, अनिल कुमार, राकेश सिंह, एडवोकेट सूरज रेखा त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।