बर्वाद फसल का सर्वे कराने एसडीएम को दिया ज्ञापन

भिण्ड, 30 अक्टूबर। अत्यधिक वर्षा से फसल खराब होने पर सर्वे कर राहत व सहायता प्रदान करने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को समाज सेवियों ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि विधानसभा क्षेत्र गोहद में बीते कुछ दिनों से लगातार और अत्याधिक वर्षा होने के कारण किसानों की फसलें गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं। खेतों में लंबे समय तक पानी भरे रहने से धान, बाजरा, ज्वार सहित अन्य फसलें पूर्णत: नष्ट हो गई हैं। जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। किसानों द्वारा बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई एवं अन्य कृषि कार्यों में किए गए व्यय की भरपाई संभव नहीं रह गई है। इस परिस्थिति ने किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा कर दिया है। आने वाले समय में अगली फसल की तैयारी भी प्रभावित होने की आशंका है। अत: क्षेत्र में हुए नुकसान का यथाशीघ्र राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा सर्वे कराया जाए। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना एवं आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।अगली फसल की तैयारी हेतु बीज, खाद एवं डीजल पर विशेष अनुदान/ सहायता प्रदान की जाए, ताकि किसान पुन: खेती कार्य सुचारु रूप से प्रारंभ कर सकें। जिन किसानों पर सहकारी समितियों या बैंकों का कृषि ऋण बकाया है, उसकी वसूली अस्थाई रूप से स्थगित की जाए।
गोहद मण्डी में खड़ी हुई फसल से भरी हुई ट्रालियों को त्रिपाल, सूखने एवं रखी ट्रालियों में खराब फसल का भी सर्वे कर उचित मूल्यांकन पर खरीदी की जाए। यह विषय सीधे किसानों की आजीविका एवं जीवन यापन से संबंधित है। समय पर राहत सहायता उपलब्ध होने से किसान परिवारों को अत्यंत बड़ा संबल प्राप्त होगा। आवेदन देने वाले समाजसेवी और ग्रामीण क्षेत्रों से इंडियन वेटर्न ऑर्गेनाइजेशन के ब्लॉक प्रमुख महेश करारिया, पुखराज भटेले, सूबेदार अंतराम प्रजापति फौजी, बंटी जादौन, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, राजेश आर्य, अमित तोमर, पवन श्रोती, आज्ञाराम कुशवाहा आलोरी, शिवम पण्डा, रामकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।