रिनियां गांव में हत्या के बाद हुई आगजनी व तोडफ़ोड़, मामला दर्ज

-आठ नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ दबोह थाने में दर्ज हुई एफआईआर

भिण्ड, 30 अक्टूबर। दबोह क्षेत्र के ग्राम रिनिया में पिछले दिनों हुई एक दलित युवक की हत्या के बाद गांव के ही कौरव समाज के मकान पर कुछ लोगों ने धाबा बोल कर आगजनी, फायरिंग कर दी थी। इसके बाद फरियादी ने दबोह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
फरियादी मेहरबान सिंह उर्फ बंटी कौरव पुत्र द्वारिका प्रसाद कौरव निवासी ग्राम रनियां ने दबोह पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे की बात है हम लोग घर पर थे तभी बाहर गली में गाली गलौच और मारो सालों को का शोरगुल सुनाई दिया। तब छत पर जाकर गली में देखा तो मेरे गांव का शैलेन्द्र पुत्र मेवालाल जाटव के साथ रायपुरा गांव के अशोक जाटव, रामकेश जाटव, भैयालाल जाटव, सतेन्द्र जाटव, कप्तान जाटव, जबर जाटव, दर्शन जाटव गली में खड़े होकर गाली गलौच कर रहे थे। अशोक के पास 12 बोर की बंदूक, सतेन्द्र के पास अधिया और भैयालाल अपने हाथ में कट्टा, कप्तान जाटव अपने हाथ में माऊजर बंदूक और जबर जाटव अपने दोनों हाथों में दो प्लास्टिक की कट्टियां लिये था। इनके साथ में रायपुरा नं.2 गांव के 8 से 10 लोग भी थे, जिनमें से कुछ लोग लाठी डण्डे लिये थे।

इसी दौरान जो लोग हथियार लिए थे वो लोग मेरे घर के गेट पर फायर करते हुए मेन गेट तोडक़र घर के अंदर घुस आए फिर मैं अपनी पत्नी को साथ लेकर घर के ऊपर वाले कमरे में घुस गया और गेट बंद कर लिए। कमरे में लगी खिडक़ी से बाहर देखा तो घर के अंदर अशोक, रामकेश, भैयालाल, सतेन्द्र, दर्शन जाटव के साथ चार पांच अन्य लोग भी घर के अंदर घुसकर लाठी डण्डों से कूलर, फ्रिज, टीवी, सोफा सहित अन्य गृहस्थी का सामान तोड़ दिया और दर्शन जाटव ने माचिस से आग लगा दी। जब मंै कमरे से बाहर निकला तो सतेन्द्र ने मेरे ऊपर फायर किया मैं फिर से कमरे के अंदर घुस गया, उसके बाद अशोक और सतेन्द्र ने भी फायर किए। फिर ये लोग बाहर निकले और जबर जाटव ने एक कट्टी से मेरी गाड़ी क्र. यू.पी.16 ए.एफ.7335 के ऊपर कुछ छिडक़ दिया फिर दूसरी कट्टी से जबर ने मेरे घर के दरबाजे के ऊपर छिडक़ने लगा और माचिस से उन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति ने आग लगा दी, आग लगने से मेरी चार पहिया गाड़ी बुरी तरह जल गई एवं मेरे घर का सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे करीब 15-20 लाख रुपए का नुकसान हो गया। फिर ये लोग रास्ते में हवाई फायर करते हुए, गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। फरियादी ने बताया कि वह उसी दिन गांव छोडक़र अपने परिवार के साथ बाहर चला गया था, जिस कारण रिपोर्ट करने में देरी हुई।
इनके खिलाफ हुई कायमी
फरियादी की शिकायत पर दबोह थाना पुलिस ने शैलेन्द्र पुत्र मेवालाल जाटव, अशोक पुत्र मोतीलाल जाटव, रामकेश पुत्र कन्हैयालाल जाटव, भैयालाल पुत्र रामलाल जाटव, सतेन्द्र पुत्र कोकसिंह जाटव, कप्तान पुत्र हरनाम जाटव, जबर पुत्र रामस्वरूप जाटव एवं दर्शन जाटव निवासीगण ग्राम रायपुरा नं.2 दबोह एवं दो अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।