भिण्ड, 30 अक्टूबर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा कि पिछले 5 दिनों से चंबल संभाग में भारी वारिश होने से धान की लगभग पूरी फसल नष्ट हो चुकी है, साथ ही सरसों की किसानों द्वारा बोई गई फसल भी 100 प्रतिशत अतिवृष्टि से समाप्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण भिण्ड जिले की खरीब की फसलें ज्वार, बाजरा, तिल, मूंग, उड़द की 80 प्रतिशत फसलें नष्ट हो चुकी थी। परंतु किसानों की मांग के बाद भी लहार सहित भिण्ड जिले में नष्ट हुई फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया। किसानों द्वारा खाद, बीज का ऋण चुकाना असंभव होगा। पिछले एकक वर्ष से भिण्ड जिले में एक लाख से अधिक मजदूर, बेरोजगार व्यक्ति तथा किसान रोजी रोटी की तलाश में जिले से पलायन कर गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा आदि प्रांतों में मजदूरी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार किसान हितैषी होने की बार-बार घोषणाएं कर रही है, परंतु किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति न होने से किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है। चंबल संभाग के किसानों को अतिशीघ्र क्षतिपूर्ति दिलाई जाए।







