दबोह में एक नवंबर को धूमधाम से मनेगा बाबा श्याम का तृतीय जन्मोत्सव महोत्सव

– महाआरती, इत्र वर्षा, ज्योति दर्शन, महाप्रसादी का होगा वितरण

भिण्ड, 30 अक्टूबर। हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम का तृतीय जन्मोत्सव महोत्सव एक नवम्बर को गल्ला मण्डी कार्यालय के सामने दबोह में हर्षोल्लास और भव्यता से मनाया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर पूरे परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा और बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
आयोजन समिति ने बताया कि इस तृतीय श्याम महोत्सव के दौरान छप्पन भोग झांकी सजाई जाएगी। जिसमें बाबा श्याम को विविध प्रकार के व्यंजन अर्पित किए जाएंगे। इसके साथ ही इत्र वर्षा, ज्योति दर्शन, महाआरती तथा महाप्रसादी वितरण का भी आयोजन किया जाएगा। भक्तों के लिए यह दिन आध्यात्मिक आनंद और आस्था का संगम लेकर आएगा। आयोजन समिति ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव में नगर के हर गली मोहल्ले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर भक्ति में शामिल होने की अपील की गई है। नगर में यह आयोजन मुरली मनोहर सेवा मण्डल के अथक प्रयास व समस्त व्यापारी, नगर वासियों के सहयोग से किया जाता है।