विकास के क्रम में हमेशा आगे खड़ी है सरकार : विधायक नरेन्द्र सिंह

– शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में समेकित छात्रवृत्ति 2025 वितरण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 30 अक्टूबर। समेकित छात्रवृत्ति 2025 वितरण कार्यक्रम विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने मां सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा छात्रों के भविष्य के लिए कई अहम योजनाएं लागू की गई हैं, जिनमें समेकित छात्रवृति भी एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसे आज मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा सिंगल क्लिक में प्रदेश के 50 लाख से अधिक छात्रों के खाते में सीधे हस्तांतरित किया गया है, जिसका लाइव प्रसारण आज सभी स्कूलों में दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति राशि सीधे छात्रों के खातों में भेजी जाएगी। उन्होंने छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने और इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
विधायक कुशवाह ने कहा कि यह पहल सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और त्वरित क्रियान्वयन का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि विकास के क्रम में सरकार हमेशा आगे खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मप्र में छात्रों के हित के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें छात्रों की शैक्षिक और तकनीकी विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जिसमें टॉपर्स के लिए स्कूटी वितरण, साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति, बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य-सहायता राशि और फ्री एजुकेशन जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, प्राचार्य पीएस चौहान, एडीपीसी संजीव दूरवार सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।