अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, एसडीएम ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

भिण्ड, 30 अक्टूबर। गोहद क्षेत्र में लगातार हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। खेतों में खड़ी धान, ज्वार एवं अन्य खरीफ फसलें जलभराव और गिरने के कारण पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राजन बी. नाडिया ने विधायक केशव देशाई एवं राजस्व विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने कनीपुरा, लोधे की पाली, बिरखड़ी, छीमका, तेहरा, चंदोखर, एण्डोरी, खनेता, सर्वा और दशरथ पुरा राय की पाली सहित विभिन्न गांवों में पहुंचकर खेतों का जायजा लिया। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की और नुकसान का आंकलन करने के निर्देश संबंधित पटवारियों एवं राजस्व अमले को दिए।
एसडीएम ने कहा कि शासन की ओर से अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। फसलों के नुकसान का सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कर राहत राशि वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विधायक ने भी किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का संज्ञान लेकर शासन स्तर पर उचित कार्रवाई कराई जाएगी ताकि कोई भी किसान नुकसान की भरपाई से वंचित न रहे।