सर्वोदय आश्रम में चेतना सत्संग समारोह 27 अक्टूबर को

– परिचर्चा, मेधावी छात्रों का सम्मान सहित होंगे अनेक कार्यक्रम

भिण्ड, 16 अक्टूबर। सेवा, सदाचार एवं समभाव के परियाय संत लल्लू दद्दा के जन्मोत्सव पर चेतना सत्संग समारोह का आयोजन अटेर जनपद के ग्राम हमीरापुरा में स्थित सर्वोदय आश्रम में 27 अक्टूबर को किया जाएगा।
जानकारी देते हुए सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे हवन और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दोपहर 12.30 बजे से वर्तमान परिवेश में पनपते जातिवाद से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव विषय पर परिचर्चा के पश्चात लालसिंह कुशवाह एडवोकेट एवं उनकी धर्मपत्नी सुंदरादेवी की स्मृति में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उग्रसेन भैयाजी एवं उनकी पत्नी शांतिदेवी की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद संध्या राय मौजूद रहेंगी। अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संत अवधूत हरिनिवास महाराज के अलावा कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।