केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयासों से गुना पासपोर्ट सेवा केन्द्र में मिलने लगी अत्याधुनिक सेवाएं

– टीसीएस इंस्टालेशन के साथ वेटिंग टाइम होने लगा है कम
– अब पासपोर्ट सेवाओं के लिए गुना की जनता को नहीं जाना होगा ग्वालियर या दिल्ली

गुना, 16 अक्टूबर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष प्रयासों से गुना स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ सफलता पूर्वक इंस्टालेशन होने के बाद केन्द्र की कार्यप्रणाली में बड़ा सुधार आया है, जिससे स्थानीय नागरिकों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए लगने वाले समय में उल्लेखनीय कमी आई है।
गुना का यह पासपोर्ट सेवा केन्द्र अब पूर्णत: टीसीएस की सेवाओं से इंस्टॉल हो गया है। इस तकनीकी उन्नयन का सीधा लाभ गुना, अशोकनगर और आस-पास के क्षेत्रों के आवेदकों को मिल रहा है। टीसीएस इंस्टॉलेशन के कारण आवेदन प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डेटा प्रोसेसिंग का समय काफी कम हो गया है, जिससे आवेदकों को पहले की तुलना में कम समय इंतजार करना पड़ रहा है। इस पहल से पहले, गुना की जनता को पासपोर्ट सेवाओं के लिए अक्सर ग्वालियर या दिल्ली जैसे बड़े शहरों की यात्रा करनी पड़ती थी, जिसमें समय और पैसा दोनों खर्च होता था। अब यह आवश्यकता लगभग समाप्त हो गई है।
विदित रहे कि पहले पासपोर्ट सेवाओं के लिए गुना डाकघर भवन में एक काउंटर कार्य कर रहा था, हालांकि बड़ी संख्या में आवेदनों के कारण यह अपर्याप्त था। इस आवश्यकता को देखते हुए सिंधिया ने जनवरी 2025 में एक नया और पूर्णत: सुसज्जित डाकघर सेवा केन्द्र भवन का उदघाटन किया था। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों पर गुना डाकघर परिसर के भीतर एक नया डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित किया गया था। अब पासपोर्ट सेवा केन्द्र टीसीएस की सभी अत्याधुनिक सेवाओं से लैस होकर पूरी तरह क्रियाशील हो गया है। पिछले तीन दिनों से, पासपोर्ट सेवाओं का सुचारू और कुशल संचालन हो रहा है, जो गुना और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को बेहतर सेवा वितरण सुनिश्चित कर रहा है।
जारी रहेंगे क्षेत्र में सार्वजनिक सुविधाओं को सुलभ बनाने के प्रयास : सिंधिया
इस उपलब्धि पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया और ईज ऑफ लिविंग के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि सरकारी सुविधाओं के लिए मेरे क्षेत्र के किसी भी नागरिक को दूर न जाना पड़े। गुना पासपोर्ट सेवा केंद्र में अत्याधुनिक सेवाओं का मिलना इसी संकल्प का परिणाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में सार्वजनिक सेवाओं को और अधिक सुलभ और नागरिक-केन्द्रित बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। स्थानीय लोगों ने गुना पासपोर्ट सेवा केन्द्र को अत्याधुनिक सेवाओं से लैस करने के लिए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त किया और इस उपलब्धि को सिंधिया की क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया।