दबोह में विहिप-बजरंग दल का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को

भिण्ड, 16 अक्टूबर। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जिला लहार के तत्वावधान में 17 अक्टूबर शुक्रवार को एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम वृन्दावन गार्डन कोंच रोड दबोह में सुबह 11:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित संत-महात्मा, संगठन पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर 1008 रामदास महाराज दंदरौआ सरकार, विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर 1008 पुरुषोत्तम दास महाराज, शीतला माता मन्दिर धाम मिहोनी ये दोनों संत समाज को धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के प्रति समर्पण का संदेश देंगे। विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री जीतेन्द्र पवार, सेवानिवृत्त शिक्षक राम उपाध्याय, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री नवल सिंह भदौरिया, प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहेंगे।

पूर्व मार्केटंग अध्यक्ष गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित

गोहद। गोहद मार्केटिंग पूर्व अध्यक्ष दशरथ सिंह गुर्जर की पुण्यतिथि पर शा. अस्पताल गोहद में उनके छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही मरीजों को फल वितरित किए गए। इसके साथ ही सुंदरनाथ स्कूल में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय की बहन रुक्मणी ने अध्यात्म पर चर्चा उपरांत पौधरोपण किया। इस अवसर पर सरदार गुलजार सिंह, राजेन्द्र गुर्जर, राकेश सिंघल, राजू अग्रवाल, गोपाल पचौरी, विद्याराम शेजवार, मदन श्रीवास, आदित्य यादव, मनीष यादव, मनोज अग्रवाल, इन्द्रवीर गुर्जर, धर्मेन्द्र दुबे, पुष्पराज गुर्जर एडवोकेट, उदय सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।