भिण्ड, 16 अक्टूबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड केएस बारिया के मार्गदर्शन में शहर के आईटीआई रोड स्थित एमपी 30 एनसीसी बटालियन में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पकंज चतुर्वेदी एवं सचिव जिला प्राधिकरण अनुभूति गुप्ता की मौजूदगी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं निशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं मोटरयान अधिनियम संशोधित 2022 के अध्याय 11 एवं 12 के संबंध में तथा नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। कार्यक्रम में 285 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं एवं हनुमंत बौहरे चीफ एलएडीसी, एनसीसी 30 बटालियन के एओ एवं कमाण्डेंट तथा अन्य अधिकारीगण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर मंजर अली एवं आकाश उपस्थित रहे।