– आरोपियों से देशी पिस्टल, दो कट्टे, घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार बरामद
रीवा, 16 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक जिला रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी देहात जिला रीवा संदीप मिश्रा के निर्देशन में एसएडीओपी मनगवां प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड़ व हमराह पुलिस स्टाफ की मदद से थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर थाना मनगवां के अपराध क्र.526/25 धारा 309(4), 309(6) बीएनएस के वक्त घटना से फरार 4 आरोपी को काफी अथक प्रयास के बाद मय लूटे गए नगदी, मोबाईल, कार की चाबी एवं घटना क्रम में प्रयुक्त ब्रेजा कार एवं देशी पिस्टल, कट्टा व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी परियोजना अधिकारी दीपक मिश्रा निवासी रामानुज नगर बाणगंगा शहडोल हाल भगवानपुर दुअरा त्योंथर थाना सोहागी रीवा जो 11 अक्टूबर को अपनी कार मारुति सुजकी एस क्रस क्र. एम.पी.18 जेड.बी.6343 से विभागीय प्रशिक्षण प्राप्त कर जबलपुर से त्योंथर जा रहे थे, समय करीबन रात 10.30 बजे ग्राम समान नहर के पास बिना नंबर की लाल रंग की ब्रेजा कार में सवार 4 व्यक्तियों ने फरियादी की कार को रोक कर पिस्टल कट्टा का रोब दिखा कर फरियादी का मोबाइल एवं नगदी रुपए, एटीएम, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस की लूटपाट कर घटना कारित की गई थी। तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपीगण नौशाद पुत्र मुश्ताक अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी दहिला मऊ थाना नगर कोतवाली जिला प्रतापगढ़ (उप्र), मो. फैजान पुत्र मो. अनीश उम्र 20 वर्ष निवासी सराय सुल्तालपुरे मकदूम उर्फ किरांव थाना मऊ आईमा जिला प्रयागराज (उप्र), गुलजार उर्फ रिजवान पुत्र जमीलुद्दीन खान उम्र 20 वर्ष, दिलशाद अली पुत्र जौहर अली उम्र 28 वर्ष निवासीगण बरिस्ता थाना लीलापुर जिला प्रतापगढ़ (उप्र) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए सैमसंग, माईक्रो मैक्स कंपनी के मोबाईल, 14 हजार रुपए नगदी, एस क्रॉस कार की चाबी एवं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा एवं 32 एमएम के 9 जिंदा कारतूस, 315 बोर के 7 जिंदा कारतूस एवं लाल रंग की ब्रेजा कार क्र. जी.जे.05 आर.बी.0107 बरामद किया है। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, सउनि धीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक जयसिंह, बलराम पासी, आशीष सिंह, आरक्षक यशवंत सिंह, ब्रजकिशोर, अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।