भिण्ड, 13 अक्टूबर। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने विहिप के जिला उपाध्यक्ष नीतेश भारद्वाज व सामाजिक कार्यकर्ता तन्मय पाराशर पर हुई एफआईआर लहार थाना में दर्ज हुए हुए की जांच कराने एसडीएम लहार को ज्ञापन सौंपा।
विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सुरेन्द्र शुक्ला की अगुवाई में ज्ञापन देकर कहा कि 8 अक्टूबर को तीन लोग अपनी बाइक से ग्राम बरहा बायपास रोड से अपने गांव ररूआ जा रहे थे, तभी मारकण्डे पेट्रोल पंप के पास गौवंश आ जाने से मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उस पर बैठे अशोक शर्मा पुत्र ब्रह्मादीन निवासी लहार एवं नरेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी रेमजा एवं देवेन्द्र कुशवाह पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम ररूआ घायल हो गए, उसी समय पीछे से विहिप लहार के जिला उपाध्यक्ष नीतेश पुत्र विजयराम भारद्वाज एवं मीडिया प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता तन्मय पुत्र राजीव पाराशर निवासीगण लहार आ रहे थे, तो घटना स्थल पर देखा कि घायलों की हालत नाजुक है, जिस पर घायलों को मोटर साइकिलों से लहार अस्पताल लेकर आए। लहार अस्पताल में उस समय डयूटी पर तैनात डॉ. शैलेन्द्र सर्जन से उक्त घायलों का इलाज करने को कहा तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झल्ला उठे। इस पर उन्होंने डॉक्टर से कहा कि पर्चा बनवाने लड़का खिड़की पर गया है, आप इलाज शुरू कर दो। इस पर गाली गलौच करने पर उतारू हो गए। ज्ञापन में डॉक्टर पर रुपए मांगने के आरोप भी लगाए गए। साथ ही डॉक्टर द्वारा झूठी एफआईआर लाववाने की बात कही। ज्ञापन के माध्यम से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई है।