समस्या के लिए खुद बने समाधान : संजीव नायक

– दबोह में नशा मुक्ति सामाजिक समरसता चौपाल आयोजित

भिण्ड, 13 अक्टूबर। दबोह नगर के झण्डा चौक पर नशा मुक्ति समरसता चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संजीव नायक एडवोकेट लहार, भगवान नायक, थाना प्रभारी राजेश शर्मा, केशव गुप्ता, राकेश कोठारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चौपाल को संबोधित करते हुए एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि नशा का कोई रूप नहीं होता है, नशा किसी भी रूप में हो सिर्फ जहर है। यह व्यक्ति की सेहत को बिगाड़ता तो है, साथ में परिवार की खुशियां छीन कर समाज की शांति को नष्ट करता है। किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो उसका समाधान उसे खुद बनना पड़ेगा, कोई बाहर का व्यक्ति सिर्फ अपना हित देखेगा आपकी समस्या नहीं। युवाओं से आव्हान करते हुए कहा कि वे इस बुराई के खिलाफ संगठित होकर खड़े हों और शराब बंदी को जनआंदोलन में बदलें।
नायक ने शिक्षा को जीवन का अमृत बताते हुए कहा कि शिक्षा से ही आत्मबल और सकारात्मकता आती है। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा और संकल्प हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता। उन्होंने जातिगत वैमनस्य और अवैध शराब को क्षेत्र की शांति के लिए खतरा बताया और कहा कि कुछ लोग क्षेत्र को जातीय संघर्ष की आग में धकेलना चाहते हैं, जिससे कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं, अब समय आ गया है जब क्षेत्र को शराबमुक्त बनाने के लिए संगठित अभियान चलाया जाए।
थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि नशा समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा है। नशा व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बना देता है, जिससे वह अपराध की ओर आकर्षित होता है। दबोह क्षेत्र में जितने भी गंभीर अपराध हुए हैं, उनमें अधिकांश मामलों में नशे की भूमिका रही है, नशे ने कई हंसते खेलते परिवारों को उजाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है, लेकिन जब तक समाज स्वयं जागरूक नहीं होगा, तब तक इस समस्या का समाधान संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं। उन्होंने चौपाल में उपस्थित सभी युवाओं से अपील की कि वे नशे के विरुद्ध संकल्प लें, अपने मित्रों और परिवार को जागरूक करें और इस सामाजिक आंदोलन का हिस्सा बनें।
इस दौरान वरिष्ठजन भगवान नायक, राकेश कोठारी ने भी अपनी बात रखी। इस बीच इस कई युवाओं ने मंच पर आकर संजीव नायक को गुटका, सिरगेट, बीड़ी के पैकेट देकर नशा न करने का संकल्प लिया। इस बीच चौपाल में इन युवाओं के लिए जमकर ताली बजी। साथ ही युवाओं को माला पहनाकर कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर पंकज करैया, देवेन्द्र उपाध्याय, विवेक नायक, एडवोकेट नवीन धामा, एडवोकेट अमित यादव, शरद खेमरिया, आशीष पचौरी, महेन्द्र खजुरिया, दिलीप नायक, हरिश्चन्द्र पांडेय, शिवम राजौरिया, सुमित मिश्रा, दीपेन्द्र बघेल, रविन्द्र मिश्रा, अखलेश उदैनिया, कुलदीप यादव, राजा यादव, रामलखन कुहारे, दीपू शुक्ला, सोनू लहारिया, विनय शर्मा, रामू वैध, कपिल ओझा, अंकित शर्मा, जीतू सविता, बासुदेव सविता, रशीद काजी, मोहित यादव, अन्नू यादव, रसाल यादव, राजाजी बुन्देला, इशु दुबे, रविन्द्र कुशवाह, कमलेश कुशवाह, प्रशांत कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, अनसुल चौधरी, सत्यम चौधरी, कृपाल बुंदेला मौजूद रहे।