भिण्ड, 13 अक्टूबर। जिले के जेतपुरा गुढ़ा की किशोरी स्पोर्ट्स क्लब की सदस्य तृप्ति राजावत पुत्री गायत्री रमाशंकर राजावत ने इंदौर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 63 किलो वजन में भाग लेकर के सिल्वर मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 183 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
तृप्ति राजावत ने कुल 60 किलो क्लीन जर्क और 50 स्नेच लिफ्ट किया 110 किलो वजन उठाकर के यह प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन कराया। आने वाले दिसंबर माह में राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें भिंड का प्रतिनिधित्व तृप्ति राजावत करेंगी। यह जानकारी भिंड किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक राधेगोपाल यादव ने दी। तृप्ति की इस कामयाबी पर भिण्ड से गाइड करने वाले कोच बादशाह गुर्जर, इंदौर के कोच जितेन्द्र स्वामी, के.सुडेले, गगन शर्मा, राहुल यादव भूरे, राहुल मिश्रा और राधेगोपाल यादव सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।