-केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सूर्या रोशनी लिमिटेड के वायर और केबल्स प्लांट का किया उद्घाटन
भिण्ड, 13 अक्टूबर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को जिले के मालनपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के नए वायर और केबल्स प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने इस औद्योगिक परियोजना को केवल एक उद्योग नहीं, बल्कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य में स्थायी परिवर्तन की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षण साझा सपनों, उम्मीदों और सामूहिक प्रयासों की परिणति है, जो युवाओं के कौशल को निखारने के नए आयाम खोलेगा।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने सूर्या रोशनी लिमिटेड की यात्रा को दूरदृष्टि, परिश्रम और समर्पण की प्रेरक गाथा बताया उन्होंने कहा कि वर्ष 1983 में स्व. बीडी अग्रवाल ने गुणवत्ता और विश्वास का प्रतीक बनने का सपना देखा। उन्होंने स्मरण किया कि वर्ष 1992 में, उनके पिता माधवराव सिंधिया के मार्गदर्शन से ही भिण्ड जिले के मालनपुर में इस लाइटिंग प्लांट की स्थापना हुई थी। उन्होंने कहा कि उस समय उनके पिताजी ने इस क्षेत्र के युवाओं के लिए रोज़गार और विकास के नए अवसर सुनिश्चित किए थे। आज, तीन प्लांट और 2700 से अधिक कर्मचारियों की संख्या वाला सूर्या रोशनी का यह सफर यह दिखाता है कि लाभ के साथ लोकहित को भी समान महत्व दिया गया है।
उन्होंने मालनपुर प्लांट को स्वदेशी आत्मनिर्भरता की भावना का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह प्लांट एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट, स्ट्रीट लाइट और कैप जैसे उत्पाद बना रहा है, जिन्हें कभी विदेशों से आयात करना पड़ता था, यही वोकल फॉर लोकल की सच्ची भावना है। उन्होंने कहा कि नई केबल और वायर्स उत्पादन इकाई की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का साकार रूप है। कभी ट्यूबलाइट से शुरु हुआ यह सफर आज एलईडी उत्पादन के वट वृक्ष में रूपांतरित हो चुका है। सिंधिया ने बताया कि इस नई इकाई से ग्वालियर-चंबल संभाग के 150 से अधिक युवाओं को रोज़गार मिलेगा, स्थानीय उद्योगों को कच्चा माल मिलेगा और मालनपुर एक सशक्त औद्योगिक और नवाचार केन्द्र के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि यह प्लांट उस सोच का प्रतीक है जो कहती है कि हम भारत में बनाते हैं, भारत के लिए बनाते हैं और विश्व को दिखाते हैं कि भारत आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा गढ़ रहा है।
सिंधिया ने क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्वाबलंबन के आयामों को उल्लेख करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में सिलाई केन्द्र और स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, जिसका जीवंत उदाहरण 200 महिलाओं को रोजगार देने वाला पीसीबी प्लांट है। उन्होंने कहा कि यह नई परियोजना युवाओं और महिलाओं दोनों के लिए नए अवसर पैदा करेगी, जो निवेश, प्रौद्योगिकी और सामाजिक प्रतिबद्धता का संगम है। उन्होंने आह्वान किया कि सब मिलकर इस प्रगति को आगे बढ़ाएं, ताकि मालनपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग आत्मनिर्भर भारत की नई पहचान बन सके। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व विधायक रणवीर जाटव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रमेश दुबे, अशोक चौधरी, मालनपुर सरपंच सुरेंद्र शर्मा, जिला मंत्री शिवप्रताप सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।
केबल प्लांट का भी किया दौरा
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने प्लांट के उद्घाटन के बाद फैक्ट्री का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने तार बनाने वाली मशीनों एवं जगह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंधिया ने फैक्ट्री प्रांगण में स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने श्रमिकों से संवाद कर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में हर संभव योगदान देने का आह्वान किया।