खेल वैमनस्यता दूर करने का सबसे बड़ा माध्यम : नरेन्द्र सिंह

-तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता का समापन

भिण्ड, 12 अक्टूबर। खेल वैमनस्यता दूर करने का सबसे बड़ा माध्यम है और इन्हें निरंतर संचालित होते रहना चाहिए। जिला हैण्डबॉल संगठन और किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त प्रयासों से भिण्ड जिले में आयोजित पहली बार राज्य स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना गर्व का विषय आने वाले दिनों में राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता कराने का भी प्रयास करेंगे, जिससे युवाओं को एक नए खेल में अपना नाम रोशन करने का अवसर मिल सके। यह बात विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने राज्य स्तरीय 40वे सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सुखदेव मैरिज गार्डन में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद सिंह यादव ने एवं संचालन शैलेश नारायण सिंह ने किया। मंच पर पूजा ओझा, अनुराधा श्रीवास राजवीर बघेल, श्रेया यादव सहित कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे।
उन्होंने कहा कि हैंडबॉल के बारे में लोगों को जानकारी नहीं थी, यह वैसे ही है जैसे केनोइंग ओर कयाकिंग के बारे में लोगों को जानकारी नहीं थी और आज इस खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं जिसमें पूजा ओझा प्रमुख हैं। खेल हमें नई ऊर्जा देते हैं और शारीरिक रूप से भी शक्तिशाली बनाते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जितनी टीम पिछले तीन दिनों में यहां खेली हैं उन्होंने भिण्ड को एक नए रूप में देखा होगा, और वह भी अपने क्षेत्र में जाकर भिण्ड की प्रशंसा ही करेंगे। आने वाले दिनों में हमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मिल सके ऐसा प्रयास रहेगा।
संरक्षक राधेगोपाल यादव ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में और उनकी सतत निगरानी में इन तीन दिवसों में हम इस खेल को आयोजित कर पाए हैं। जिन लोगों ने इस खेल को आयोजित करने में अपनी सहभागिता निभाई है उन सभी का मैं आभार प्रकट करता हूं, और विश्वास देता हूं कि यदि मुझे इसी तरह की शक्ति मिलती रही तो आने वाले दिनों में इस खेल में भी भिण्ड को पहचान दिला कर रहूंगा। अंत में आभार जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर मप्र हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव हरदीप रूपल, संयुक्त सचिव राजकुमार सेंगर, जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजगोपाल यादव, उपाध्यक्ष द्वय शिवमंगल सिंह भदौरिया, विजय सिंह भदौरिया, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष बार एसोसियन रघुनायक सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल मांझी, धर्मेन्द्र सिंह तोमर सहित खेल प्रेमी और प्रदेश से 32 जिलों से 22 टीमों के खिलाड़ी मौजूद थे।
ये टीमें रही विजेता
हैण्डबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम बालिका और बालक वर्ग में अशोकनगर ने गोल्ड, सीहोर बालिका और इंदौर बालक को सिल्वर मैडल एवं शिवपुरी बालिका और इंदौर बालक वर्ग को ब्रॉन्ज मैडल प्रदान किए गए। हैंडबॉल प्रतियोगिता में सहभागिता करने सहयोग देने हेतु भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।