योग करने से शरीर स्वस्थ व निरोगी रहता है : आर्य

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा द्वारा सर्वोदय व टचस्टोन स्कूलों में लगाए गए योग शिविर

भिण्ड, 21 जून। सातवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोहद नगर के सर्वोदय स्कूल एवं टचस्टोन स्कूल में योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री व भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लालसिंह आर्य, मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन द्वारा विवेकानंद के चित्र पर माल्यर्पण कर किया।
लालसिंह आर्य ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता? अपितु मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ व निरोगी रहता है, इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बीमारियां दूर रहती हैं, स्वस्थ रहने के लिए योग करना अत्यंत जरूरी है योग करने से ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने योग पर बोलते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी जैसी खतरनाक घातक बीमारी से बचने के लिए हम सब को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए। योग करने से हर तरह की बीमारियों से बचा जा सकता हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री आशीष शर्मा व आभार व्यक्त कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद कामत ने किया। इस मौके पर विनोद माहोर, मीडिया प्रभारी सौरभ पांडेय, संजीव अग्रवाल, संतोष गौड़, रामसिया जाटव, भीकम कौशल, अविनाश भटेले, संतोष राठौर, राजेन्द्र गुप्ता, दशरथ घुरैया, केपी राठौर, गब्बर सिंह गुर्जर, विक्रम यादव, पिंकी सगर, जुगल सोनी, दिनेश श्रीवास, उमा राठौर, अर्चना शर्मा, अरविंद शर्मा, लाखन सिंह गुर्जर, अनिल भारद्वाज, धर्मन्द्र गुर्जर, विक्रम शर्मा, रामू तोमर, अतीस, हरिओम भटेले आदि उपस्थित रहे।