सर्पदंश एवं आकाशीय बिजली से मृत पांच लोगों के परिवारों को मिली 20 लाख की आर्थिक सहायता

भिण्ड, 15 अगस्त। विगत माह में लगातार हुई भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने एवं सर्पदंश की वजह से अलग-अलग ग्रामों में अकाल मृत्यु का शिकार हुए जिनमें तहसील रौन के ग्राम इंदुर्खी में आशिक पुत्र सत्तार खान, विद्याराम पुत्र बारेलाल एवं ग्राम जमुहा में तारादेवी पत्नी धनसिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हुई तो वहीं तहसील मिहोना के ग्राम नकारा में एक ही घर में दो सगे नाबालिग भाइयों प्रशांत एवं जितेन्द्र पुत्र संतोष कुमार की सर्पदशं से दर्दनाक मृत्यु हुई। उक्त सभी प्रकरणों में संबंधित तहसीलदारों व पटवारियों द्वारा एसडीएम विजय सिंह यादव के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरणों को बनाकर प्रेषित किया। प्रकरणों का अवलोकन कर एसडीएम द्वारा उन्हें त्वरित स्वीकृत करते हुए समस्त पांचो मृतकों की बारिशों को प्रति मृतक चार लाख के मान से कुल 20 लाख रुपए की राशि शासन द्वारा संबंधितों के खाते में प्रदाय की जा चुकी है।
पशु हानी में ग्रामीण बलवीर को मिली आर्थिक सहायता
दबोह के वार्ड क्र.15 निवासी बलबीर सिंह पुत्र भगवान सिंह की भैंस आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हुई थी, तहसीलदार दीपक शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच उपरांत 37 हजार 500 रुपए की राशि पशुपालक बलवीर सिंह को प्रदाय की है।
सर्पदंश में ना करवाए झाड फूूक लगवाए एंटी स्नेक वेनम
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने एक नागरिक संदेश जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वर्षा ऋतु में सर्पदंश के प्रकरण देखने में आते हैं, जहां सांप के काटने के बाद आज भी लोग जागरूकता एवं अज्ञानता के अभाव में झाड फूंक करवाते हैं, जिससे पीडित की जान चली जाती है। एसडीएम ने बताया कि झाड फूंक सिर्फ एक अंधविश्वास है, जिसकी सफल होने की संभावना शून्य है, चूंकि आज हमारे सभी सिविल अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम दवा उपलब्ध है, जब भी किसी व्यक्ति को सर्प काटे तो वह तुरंत बिना समय गवाएं, सिविल अस्पताल पहुंचे हमारे पास उपलब्ध एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन किसी भी प्रकार के सर्पदंश के बाद उसकी जान बचाने में पूर्णता सक्षम है।