भिण्ड, 14 अगस्त। सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौ प्रीतम मांझी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आलमपुर महिपाल सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय कहा कि आपके द्वारा सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण करने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है, जिस कारण शिकायत यथावत बनी हुई है। क्यों ना आपकी इस लापरवाही के लिए वरिष्ठ स्तर पर प्रस्ताव भेजा जाए।