सेवानिवृत्त शिक्षक सेंथिया और नपा कर्मचारी ओझा का विदाई समारोह आयोजित

मिहोना, 31 जुलाई। मिहोना ब्लॉक के शा. विद्यालय ग्राम बिरखड़ी में शासकीय सेवा से निवृत्ति हुए शिक्षक कमलेश सेंथिया एवं नगर परिषद मिहोना में पदस्थ रामशंकर ओझा का विदाई समारोह नगर परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में नगर परिषद सीएमओ, रौन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मण्डल अध्यक्ष विकाश बौहरे, वरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला, शिक्षक अनिल शर्मा एवं नगर के गणमान्य और समाजसेवी उपस्थित हुए। कमलेश सेंथिया और रामशंकर ओझा का विदाई समारोह धूमधाम से किया गया। विदाई समारोह में सभी अतिथियों ने श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समस्त स्टाफ ने भी सम्मानित कर खुशी-खुशी विदाई दी।