कट्टा-कारतूस सहित युवक गिरफ्तार

भिण्ड, 31 जुलाई। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों पर लगातार कार्रवाई जारी है। अवैध शस्त्र लेकर वारदात की नियत से घूमने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर आमिर पुत्र अनवर पठान उम्र 23 साल निवासी खिडकिया मोहल्ला भिण्ड को कमर में कट्टा खुरसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से कट्टा-कारतूस जब्त कर उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।