– मन्दिर की व्यवस्थाओं को लेकर समाजसेवियों व पुजारी से की चर्चा
भिण्ड, 30 जुलाई। जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बुधवार को प्राचीन और ऐतिहासिक भीमाशंकर महादेव मन्दिर पर पहुंचकर रुद्राभिषेक किया। अपने अत्यंत व्यस्त शासकीय दायित्वों के बीच समय निकालकर वे सुबह 8 बजे गोहद दुर्ग पहुंचे। मन्दिर में विधिविधान से पूजन-अर्चन कर रुद्राभिषेक किया और बाबा भोलेनाथ से जिले की समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर जिलाधीश ने मन्दिर परिसर में उपस्थित समाजसेवियों, श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। मन्दिर के पुजारी ने उन्हें एक आवेदन पत्र सौंपा, जिसमें मन्दिर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने, साफ-सफाई, रोशनी, जल, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक सुधारों की मांग की गई थी।
जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव ने पुजारी और श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया कि मन्दिर विकास के लिए प्रशासन द्वारा पुरातत्व विभाग से चर्चा कर हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण प्रशासन की प्राथमिकता में है और भीमाशंकर महादेव जैसे आस्था के केन्द्रों का विकास सुनियोजित ढंग से किया जाएगा। मन्दिर में उनके आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया और सभी ने जिलाधीश द्वारा की गई इस पहल की सराहना की।