रोशनी घर में हर मंगलवार को होगी जन-सुनवाई

– बिजली संबंधी समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

ग्वालियर, 29 जुलाई। ग्वालियर शहर के नागरिकों की बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए हर मंगलवार को जन-सुनवाई की जाएगी। इस दिन यह जन-सुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जयेन्द्रगंज स्थित रोशनी घर परिसर में ग्वालियर शहर वृत्त के महाप्रबंधक की मौजूदगी में आयोजित होगी। विद्युत उपभोक्ताओं से इस जन-सुनवाई का लाभ उठाकर अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की गई है।

जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक 31 जुलाई को

ग्वालियर। जिला स्तरीय पोषण समिति की मासिक बैठक 31 जुलाई को बुलाई गई है। यह बैठक शाम 4 बजे कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ, वानिकी अधिकारी, समस्त एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, उप संचालक कृषि एवं महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी व परियोजना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।