भिण्ड, 28 जुलाई। आलमपुर के समीप बराही देवी गेंथरी माता मन्दिर पर कौरव समाज के सामाजिक बंधुओं की एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक के दौरान कौरव संरक्षण समिति का गठन किया गया है। कौरव संरक्षण समिति समाज में समितियों द्वारा किए जा रहे कार्य की देख-रेख, निरीक्षण, समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं समाज को एक सही दिशा दिखाने का कार्य करेगी। बैठक के दौरान सेवानिवृत्त आरटीओ जसवंत सिंह कौरव को सर्वसम्मति से कौरव संरक्षण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि उपाध्यक्ष विजय सिंह कौरव गोरा, सचिव भरत सिंह कौरव सोहन, कोषाध्यक्ष शिक्षक भगवान सिंह कौरव ररुआ एवं सह सचिव रणवीर सिंह कौरव गेंथरी को सर्व समिति से नियुक्त किया गया है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने संगठन के लोगों तिलक लगाकर स्वागत किया है।