– पूर्व विधायक राघवराम चौधरी की स्मृति में होगा कार्यक्रम
भिण्ड, 28 जुलाई। पूर्व मंत्री रमाशंकर चौधरी, उमाशंकर चौधरी, सुरेश चन्द्र चौधरी एवं सेवानिवृत संभागीय आयुक्त (ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल) महेश चन्द्र चौधरी के पिता स्व. राघवराम चौधरी कक्काजी (पूर्व विधायक) की 12वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर खिरिया आलमपुर में 30 जुलाई से एक अगस्त तक तीन दिवसीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आलमपुर, खिरिया, भांपर, जौरी, उडी सहित नजदीकी गांव के सैकडों धर्मप्रेमी शिवलिंग निर्माण महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण करेंगे और विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंग पूजन के पश्चात प्रतिदिन गाजे-बाजे के साथ स्थानीय सोनभद्रिका नदी में शिवलिंग विसर्जित करेंगे। चौधरी परिवार ने उक्त कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने आलमपुर व आस-पास के धर्मप्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि वह इस तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।