– शहर के वनखण्डेश्वर एवं बौरेश्वर मन्दिर में पहुंचे सर्वाधिक श्रद्धालु
भिण्ड, 28 जुलाई। जिले में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जिले के प्रमुख शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड उमडी। अलसुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए महिलाएं, युवतियां, बुजुर्ग और बच्चे भी शिव मंदिरों में पहुंचे। शहर और ग्रामीण इलाकों के सभी प्रमुख मंदिरों में पूजन, अनुष्ठान किया गया।
श्रावण मास की शिवभक्ति सिर्फ मन्दिरों तक सीमित नहीं रही। भक्तों के घरों में भी रुद्राभिषेक, पार्थिव शिवलिंग निर्माण और ऊं नम: शिवाय के जाप अनवरत जारी रहे। वातावरण में आस्था की एक अद्भुत ऊर्जा महसूस की जा रही है। शहर के प्राचीन वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर में अल सुबह से ही भगवान शिव के दर्शनों के लिए भीड उमडने लगी। वनखण्डेश्वर मन्दिर प्रबंधन के अनुसार सोमवार को करीब 8 से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा भोलेनाथ के दर्शन किए गए। उधर अटेर जनपद के बौरेश्वर महादेव मन्दिर में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड देखने को मिली। जहां दिनभर में चार से पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किए जाने का अनुमान है।
कुण्डेश्वर मन्दिर में हुआ असंख्य पार्थिव शिवलिंग अभिषेक
श्रावण मास के तृतीया सोमवार को कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर उदासीन आश्रम सिटी कोतवाली के सामने इटावा रोड भिण्ड में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर रुद्राभिषेक किया गया। जिसमें सैकडों भक्तों ने बढ-चढकर सहभागिता की। सभी भक्तों को पूजन सामग्री मन्दिर द्वारा उपलब्ध कराई गई, पूजा एवं अभिषेक उपरांत महा आरती हुई। उसके बाद क्वारी नदी में विसर्जन के लिए ले जाया गया। जहां हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, वहीं कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर शिवलिंग पर हजारों लोगों ने कतार में लगाकर जलाभिषेक एवं दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। मन्दिर प्रांगण में श्रावण मास में अनवरत चल रहे अखण्ड ऊँ नम: शिवाय महामंत्र जाप में में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को आने का आग्रह किया है। कार्यक्रम में मोहन मुनी मोनू महाराज, विजय महाराज सहित सैकडों भक्तगण उपस्थित रहे।
यहां भी रही श्रद्धालुओं की भीड
शहर के महाकालेश्वर, अद्र्ध नारेश्वर, पिपल्लेश्वर सहित सभी शिव मन्दिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। इसी प्रकार जिले भर के कस्बाई इलाकों में भी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने शिव दर्शन कर अभिषेक किया। शिवालयों में ऊं नम: शिवाय के जप और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
अखण्ड पाठ और सुंदरकाण्ड
शहर के कई शिव मन्दिरों में श्रावण के पहले सोमवार से ही अखण्ड रामायण पाठ चल रहा है। साथ ही सुबह-शाम संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ में भी श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। वन खण्डेश्वर शिवलिंग का हर दिन विशेष श्रृंगार किया जा रहा है।
शिव पूजन से मिलते हैं फल
शिव मन्दिरों में दूध, घी, शहद, और गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। मान्यता के अनुसार सावन के सोमवार को शिव का अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।