भिण्ड, 28 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्त के निर्देशानुसार शिकायत पर नाप तौल विभाग संयुक्त नापतौल निरीक्षक सौरभ शर्मा, निधि श्रीवास्तव एवं शैलेन्द्र सिंह द्वारा जय किशन दास एण्ड संस इटावा रोड पेट्रोल पम्प की पर जांच की गई। शिकायतकर्ता द्वारा 26 जुलाई को शिकायत मिली थी, पेट्रोल सही मात्रा में नहीं कराई जा रही है। उसके उपरांत जय किशन दास एण्ड संस इटावा रोड पेट्रोल पम्प जांच अवधि तक सील किया गया था। सामवार को उक्त टीम द्वारा पेट्रोल पम्प की समय ओएस लीटर मानक माप द्वारा समस्त सक्रिय नोजल की जांच की गई। जांच के समय ओएस लीटर मानक माप द्वारा माप पूर्णत: सही पाया गया तथा ऑटोमेसन भी जांच में सही पाया गया।
नि:शुल्क ईडीपी प्रशिक्षण एक अगस्त से
भिण्ड। पीएमईजीपी के हितग्राहियों हेतु ऑफलाइन ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एक अगस्त से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र लहार रोड भिण्ड में सुबह 11 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता विकास, विपणन कला कौशल, डिजीटल मार्केटिंग, डिजीटल लेटरेसी, लेखा संधारण, परियोजना प्रपत्र एवं सफल उद्यमी कैसे बनें आदि विषयों पर नि:शुल्क 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण प्रकरणों के हितग्राहियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा से संपर्क करें।