जिले के शासकीय विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवनों में कक्षा संचालित न करें, नहीं तो होगी कार्रवाई

– कलेक्टर ने डीईओ, डीपीसी, बीईओ एवं बीआरसी को दिए निर्देश

भिण्ड, 28 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड और खण्ड शिक्षा अधिकारी खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक को निर्देशित किया है कि जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों के भवन क्षतिग्रस्त हैं उनमें कक्षाऐं नही लगाई जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि भवन, अतिरिक्त कक्ष उपयुक्त है के आशय की प्रमाणीकरण सूची 29 जुलाई तक उपलब्ध कराएं। विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवन कक्ष की तरफ कटीले झाड, तार फेंसिग आदि लगाकर छात्र-छात्राओं की जान-माल की सुरक्षा करें, यदि किसी प्रकार की जनहानि होती है तो समस्त जिम्मेदारी आप की होगी।