भिण्ड, 03 अगस्त। जिले के एतिहासिक महदवा धाम के परशुराम आश्रम का क्षेत्र के संत समाज एवं 1008 महामण्डलेश्वर विष्णु दास रोगडिया महाराज सर्वेश्वरी माता मन्दिर ग्वालियर, 1008 परशुराम दास महाराज एवं 1008 रामेश्वर दास महाराज के शिष्य बराई सरकार के महांत गोपालदास महाराज द्वारा रामेश्वर दास महाराज के उत्तराधिकारी के रूप में 108 अयोध्या दास महाराज का अंग वस्त्र कण्ठी माला प्रदान की गई और तिलक करके महंत बनाया गया। रामेश्वर दास महाराज के साकेत वासी होने के उपरांत परशुराम आश्रम महदवा में भागवत कथा का आयोजन किया गया एवं हजारों की संख्या श्रद्धालुओं का आश्रम में आना-जाना रहा। प्रतिदिन भण्डारे का आयोजन रहा।