– निर्वाचन नामावली त्रुटि रहित बनाने के लिए बीएलओ को दिया प्रशिक्षण
भिण्ड, 16 जुलाई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में निर्वाचन नामावली त्रुटि रहित बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र क्र.9-अटेर के बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) का प्रशिक्षण कार्यक्रम शा. आईटीआई भिण्ड में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा संपादित किया गया।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने बीएलओ प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ से निर्वाचक नामावली की अद्यतनीकरण प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए विभिन्न तकनीकी पहलुओं से संबंधित शंकाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण में बीएलओ को विधिक प्रावधानों के अनुसार निर्वाचन नामावली तैयार करने संबंधी प्रक्रिया घर-घर जाकर सत्यापन करना, मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता दोहरी प्रविष्टि जैसी जानकारी एवं विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में सतत अवगत कराया तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीएलए से समन्वय स्थापित कर फार्म 6, 7 एवं 8 को बीएलओ एप आदि के माध्यम से बारीकियां से भलीभांति अवगत कराया।