-मेहगांव बीईओ के साथ अभद्रता की निंदा की
भिण्ड, 15 जुलाई। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव राजवीर शर्मा को मेहगांव के तथाकथित नेता द्वारा अभद्रता, रंगदारी, थप्पड दिए जाने की विद्यालय शिक्षक संघ कडे शब्दों में निंदा करता है तथा मांग करता है कि ऐसी नेताओं पर लगाम लगाई जाए।
संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने कहा कि वर्तमान की राजनीति विकृति एवं दलाली जबरदस्त हावी है। गुरू पूर्णिमा पर सिसकते शिक्षक ने शिक्षक समुदाय को झकझोर दिया, यही हाल मौ क्षेत्र के तथाकथित नेता द्वारा झूठी शिकायतों के आधार पर महिला शिक्षकाओं का स्थानांतरण दूरस्थ क्षेत्रों में करवा दिया है। मारपीट के विरोध में शिक्षक साथियों ने अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया एवं अपील की कि अपनी एकता बनाए रखें। निंदा करने वालों में राजाराम यादव, सचेन्द्र कांकर, संजय मांझी, सत्यभान सिंह गुर्जर, राधारमन बाजपेई, इनायत खान, मनोज यादव, नरेन्द्र, अनूप कुमार शर्मा, रामनिवास भदकारिया, दिलीप सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह गोयल, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्रपाल सिंह गुर्जर, राकेश राणा, सत्यपाल यादव, रामकुमार बौहरे, इन्द्र सिंह राणा आदि प्रमुख हैं।