विहसंत सागर ससंघ की कलश स्थापना एवं गुरू पूर्णिमा महोत्सव संपन्न

भिण्ड, 13 जुलाई। मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज, मुनि विश्वसाम्य सागर महाराज ससंघ की मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम बद्रीप्रसाद की बगिया में धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने गुरू के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज ने कहा कि आप सभी का सौभाग्य है कि इस भिण्डी ऋषि की तपोभूमि पर मुनिराज की चातुर्मास कलश स्थापना हुई, क्योंकि अनेक स्थानों भोपाल, शिवपुरी, इंदौर, आगरा, जैतपुर आस-पास के भक्तों द्वारा श्रीफल चढाए गए, लेकिन आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि 4 महीने गुरू की भक्ति, गुरू के वचन और प्रवचन सुनने को मिलेंगे, क्योंकि कई स्थान ऐसे हैं जहां पर किसी भी मुनिराज का चातुर्मास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि भिण्ड एक ऐसा स्थान है जहां से कई साधुओं ने मोक्ष का रास्ता अपनाया और पट्टाचार्य भी बने, जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का समोशारण तीन-तीन बार आया, ऐसे स्थान पर चतुर्मास करने का सौभाग्य मिला है और आज स्थापना हुई।
विराग विद्यापीठ का होगा कायाकल्प
मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज ने इस चातुर्मास में संकल्प लिया है कि गणाचार्य विराग सागर महाराज ने जो अंतिम समय में वचन दिए थे उन वचनों का पालन करते हुए विराग विद्यापीठ का कायाकल्प करूंगा, जिससे छोटे-छोटे बच्चे पढकर अपने जीवन को संवार सकें। विद्यापीठ के कायाकल्प के लिए भक्तों द्वारा राशियों की घोषणा भी की गई।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव, प्रभास जैन, अशोक महामाया, राजेश जैन, राजेन्द्र जैन, जगदीश जैन, मुकेश जैन, संदीप मिश्रा, आनंद बेकरी, दिनेश जैन, सुनील जैन, संजीव जैन, अमित जैन, जगदीश जैन, अंकित जैन, राजेद्र जैन, धर्मेन्द्र जैन, पार्षद मनोज जैन, यश जैन, बिट्टू जैन, डिंपी जैन, चक्रेश जैन, नरेश जैन आदि उपस्थित थे।