– सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ और तरणताल का हुआ भूमि पूजन
भिण्ड, 12 जुलाई। सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ एवं तरणताल (स्विमिंग पूल) के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान पं. ब्रजेश पाण्डेय ने दोनों ही कार्यक्रम मंत्रों उच्चारण के साथ विधि विधान से संपन्न कराए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरैना विभाग के विभाग संघ चालक महेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा तरणताल जैसी महत्वपूर्ण सुविधा का आरंभ भैया-बहिनों के सर्वांगीण विकास की दिशा में अत्यंत ही सराहनीय कदम है। वर्तमान युग में केवल बौद्धिक शिक्षा ही नहीं शारीरिक दक्षता, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास का विकास भी अनिवार्य है। विद्यालय परिवार को मैं शिशु वाटिका के इस आयाम तरणताल के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कुटुंब प्रबोधन विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार ही समाज और राष्ट्र की प्रथम इकाई है। यदि परिवार संस्कारित, सुदृढ और एकजुट रहेगा तो समाज और राष्ट्र स्वयं सशक्त होगा। बच्चों के चरित्र निर्माण की नींव घर में ही रखी जाती है। अत: प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने परिवार में संवाद, स्नेह और संस्कारों का वातावरण निर्मित करें। विद्यालय और परिवार मिलकर ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त करते हैं।
छत्रीबाग हनुमानजी मन्दिर के महंत प्रभात महाराज एवं नरसिंह मन्दिर के महंत राजाराम शरण महाराज ने तरणताल निर्माण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा। संतों ने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम एवं अनुशासन की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में देवी अहिल्याबाई होलकर बाल विकास समिति के पदाधिकारी शिवनारायण गुप्ता, नवलकिशोर मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह कौरव, डॉ. संतोष गोस्वामी, प्राचार्य संजय मकडारिया सहित नगर के गणमान्य नागरिकों में डॉ. राधेश्याम दिबौलिया, ब्रजेश पाण्डेय, रामबाबू मोदी, शंकर सोनी, प्रदीप रायकवार, पत्रकार रीतेश दिबौलिया, शिवकुमार कुशवाह, रामजीदास मिश्रा, महेन्द्र झा, अभिभावकगण, आचार्य बंधु एवं बडी संख्या में भैया-बहनें उपस्थित थे।