– ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोते हुए बोले- मेरे साथ हुई नाइंसाफी
भिण्ड, 12 जुलाई। मेहगांव में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश सरकार के आह्वान पर जगह-जगह गुरुजनों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इसी दौरान मेहगांव के सीएम राइज स्कूल में आयोजित एक शासकीय कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा को सार्वजनिक रूप से थप्पड जड दिया।
इस घटना पर जब बीईओ द्वारा स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मांगी गई तो स्कूल प्राचार्य ने राजनीतिक दवाब के चलते घटना की फुटेज न देते हुए उसे डिलीट करवा दिया। बीईओ राजवीर शर्मा के अनुसार पिछले कई महीनों से उनसे नियम विरुद्ध अनैतिक कार्यों के लिए मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा दवाब बना रहे थे। वहीं टेरर टैक्स के नाम पर 20 हजार रुपए हर महीने की मांग कर रहे थे, जिसे में कई बार मना कर चुका था। मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा कई बार व्यक्तिगत और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए सहयोग के रूप में रुपए मांगते हैं, तो कभी बिना तारीख के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर की मांग भी करते आ रहे थे। उनकी इस हरकत को लेकर पूरा सभ्य समाज कडे शब्दों में निंदा कर रहा है। वहीं गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष के द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ मारपीट की घटना की जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने तुरंत बीईओ कार्यालय पहुंचकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा का सम्मान किया और मण्डल अध्यक्ष के इस कृत्य की निंदा की।
इनका कहना है:
‘‘मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने मुझे थप्पड मारा है। सीएम राइज स्कूल के सीसी फुटेज में मेरे साथ हुई मारपीट की सारी घटना कैद है। मण्डल अध्यक्ष शर्मा के ऊपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, फुटेज शर्मा ने राजनीतिक दबाब बनाकर डिलीट करवा दिए हैं। जांच करवाई जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।’’
राजवीर शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मेहगांव‘‘मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है, मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है।’
देवेन्द्र नरवरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा‘‘ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, भाजपा के कार्यकर्ता अगर प्रशासन पर हाथापाई करने पर उतारू हुए तो पार्टी के वरिष्ठजनों को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। प्रशासन को गुलामगीरी की जिंदगी बंद करना चाहिए। बीईओ के साथ ऐसी घटना हुई है, तो उन्हे आंगे आकर थाने में आवेदन देना चाहिए और कांग्रेस पार्टी उन्हें न्याय दिलाने के लिए लडाई लडेगी।
मानसिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस