– जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक आयोजित
– एसएसपी ने दी जानकारी उत्पीडन के प्रकरणों में लगातार गिरावट
– पीडित व्यक्तियों को एक साल में उपलब्ध कराई लगभग 6 करोड की राहत राशि
ग्वालियर, 12 जुलाई। पीडित व्यक्तियों को राहत उपलब्ध कराने में देरी न हो। बजट की कमी न रहे, इसके लिए प्रकरणों की संख्या का उल्लेख करते हुए विभाग को लगातार पत्र लिखकर मांग करते रहें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक में सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण को दिए। बैठक में अजा एवं अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों में चालान की कार्रवाई व पीडित व्यक्तियों को शासन के प्रावधानों के अनुसार राहत वितरण की समीक्षा की गई। शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, विधायक डबरा सुरेश राजे, सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण राजेन्द्र शर्मा व उप पुलिस अधीक्षक अजाक विजय सिंह तोमर सहित समिति के अन्य सदस्यगण व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि जिले में अजा एवं अजजा के उत्पीडन से संबंधित प्रकरणों में लगातार गिरावट आ रही है। जिले में वर्ष 2023 की तुलना में पिछले एक साल में इन प्रकरणों में लगभग 25 प्रतिशत की कमी आई है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि जिले के थानों में दर्ज हुए विभिन्न प्रकरणों के आधार पर पिछले एक साल के दौरान पीडित व्यक्तियों को लगभग 6 करोड रुपए की आर्थिक राहत उपलब्ध कराई गई है।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में जोर देकर कहा कि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में राहत वितरण व चालान पेश करने की कार्रवाई तत्परता से की जाए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज जिन प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र की जरूरत है, वे सभी जाति प्रमरण पत्र तत्परता से बनवाए जाएंगे। उन्होंने डीएसपी अजाक से ऐसे सभी प्रकरणों की सूची संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिनमें जाति प्रमाण-पत्र की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण-पत्र बनाने की कार्रवाई की नियमित समीक्षा की जाएगी।
जनजाति कल्याण कार्यालय में लगवाएं सीसीटीव्ही कैमरे
कलेक्टर रुचिका चौहान ने विशेष जोर देकर कहा कि सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण विभाग कार्यालय के संपूर्ण परिसर में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अवांछित व्यक्ति कार्यालय परिसर में दिखाई नहीं देना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति हितग्राहियों को जल्द पैसा दिलाने के नाम पर बरगलाने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।