भिण्ड, 11 जुलाई। कलेक्टर भिण्ड ने अनुबंधित ऑपरेटर एवं संचालक लोकसेवा केन्द्र मेहगांव सिद्धगुरु खाद बीज को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नोटिस जारी कर कहा है कि गत 4 जुलाई को विभागीय निर्देशानुसार एसडीएम मेहगांव एवं अध्यक्ष लोकसेवा केन्द्र निगरानी समिति एवं जिला प्रबंधक लोकसेवा प्रबंधन विभाग द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में कई तथ्य/ कमियां परिलक्षित हुई हैं। साथ ही गत 9 जून को पत्र के क्रम में 25 दिवस उपरांत भी कलेक्टर भिण्ड के निर्देशानुसार नवीन तहसील परिसर में आपके द्वारा केन्द्र संचालन नहीं किया जा रहा है। जो लोक सेवा प्रबंधन विभाग के जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी से अनुबंधित आरएफपी की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है एवं जारी आदेश की अव्हेलना है। क्यों ना आपके विरुद्ध शर्तों के उल्लंघन हेतु नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जाए, आप अपना जवाब 3 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अथवा आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।