सुरक्षा जवान एवं ड्रोन पायलेट भर्ती शिविर 14 को लहार में

भिण्ड, 11 जुलाई। मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत भिण्ड एवं जीडीएक्स ग्रुप ग्रेटर नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के तहत 30 सुरक्षा जवान एवं 10 ड्रोन पायलेट जवान एवं 10 सुरक्षा सुपर वाईजर भर्ती हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है। 14 जुलाई को जनपद पंचायत लहार, 15 जुलाई को जनपद पंचायत रौन, 16 जुलाई को जनपद पंचायत अटेर, 17 जुलाई को जनपद पंचायत भिण्ड में सुबह 10.30 बजे से शाम तीन बजे तक भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक आकांक्षी युवा जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 19 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी, वजन 52 से 96 किलो एवं सुपर वाईजर हेतु स्नातक के साथ कंप्यूटर, उम्र 22 से 40 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी, वजन 55 से 96 किलो हो, वे सभी अपनी 10वीं पास अथवा अधिकतम प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ स्वयं ब्लाक सभागार में उपस्थित होकर ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती शिविर में दूसरे जिले के युवा भी ब्लाक सभागार में स्वयं उपस्थित होकर ऑफलाईन आवेदन कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नं.9667989993 पर संपर्क कर सकते हैं।
चयनित युवाओं को जीडीएक्स ग्रुप के ट्रेनिंग सेंटर एनआईएमटी केंपस नियर परीचौक मेट्रो स्टेशन, एनआईएमटी कालेज प्रांगण में स्थित सेंटर में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित प्रमाण पत्र के साथ मप्र के बड़े-बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में 15 से 20 हजार रुपए तक के मासिक वेतन के साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ, पेंशन, जीवन बीमा, फेमिली मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन में वृद्धि, लोन की सुविधा, प्रमोशन जैसे अनेकानेक सुविधाओं के साथ ड्यूटी दौरान रहने व खाने की सुविधाएं रियायती दरों पर दी जाएंगी।