– पहले से भरी हुई बसों में सफर न करने लोगों से की अपील
– ड्राइवर, कंडक्टर जबरन ओवरलोडिंग करे तो तुरंत करें शिकायत
भिण्ड, 08 जुलाई। लहार चुंगी चौराहे पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक यात्री बस में क्षमता से अधिक यात्रियों को चढा देखकर तत्काल बस को रुकवाया। उन्होंने जब बस को चैक किया तो बस में क्षमता से अधिक लोग भरे हुए थे, यहां तक कि उसकी छत पर भी दर्जनों लोग बैठे हुए थे। कलेक्टर ने बस के ड्राइवर को नीचे उतरवाया और उसे जमकर फटकार लगाई। उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील कर बस को खाली करवाया। उन्होंने बस ड्राईवर को चेतावनी देकर छोड दिया कि आगे से इस प्रकार का उल्लंघन पाए जाने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि ऐसी बसों में सफर न करें जो पहले से भरी हुई हों, साथ ही अगर ड्राइवर कंडक्टर जबरन ओवरलोडिंग करे तो तुरंत इसकी शिकायत करें। ताकि नियमों की अव्हेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। साथ ही किसी अप्रिय दुर्घटनाओं से बचा जा सके।